लखनऊ । झांसी हादसे से सबक लेते हुए यूपी सरकार अस्पतालों में सुरक्षा इंतजाम को लेकर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। बता दें कि  देर रात झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग से झुलसकर 11 बच्चों की मौत हो गई है। अस्पताल में न तो आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम थे और न ही फायर एग्जिट दुरुस्त था। झांसी हादसे के बाद लखनऊ में भी बड़ा एक्शन हुआ है। लखनऊ के 80 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। फायर विभाग ने अस्पतालों को नोटिस दिया है, क्योंकि नियमों के मुताबिक यहां फायर से बचने के इंतजाम नहीं हैं। फायर विभाग ने अस्पतालों में जांच में पाया कि लखनऊ में 906 अस्पतालों में से सिर्फ 301 अस्पतालों के पास फायर एनओसी है। फायर विभाग बचे अस्पतालों में जांच कर कड़ी कारवाई करने का मन बना रहा है।