पूर्णिया। बिहार के संगर्म स्थान बनमनखी में हाल ही में पप्पू यादव, बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है। विधायक ऋषि ने यादव और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, समय ही विधायक ऋषि ने यादव के खिलाफ झूठे आरोपों का मुकाबला किया है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब प्रशासन ने सरकारी जमीन से महादलित का अतिक्रमण खाली करवाया। यादव ने इसके खिलाफ विरोध प्रकट किया और विधायक ऋषि ने उसे झूठ बोलने का आरोप लगाया। प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाया था, जिसके बाद ये आरोप उभरने लगे। एसडीपीओ सुबोध कुमार और एसडीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर बसे महादलित के घर को खाली करवाया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ महिलाओं ने अपने घर में खुद आग लगाई थी, जिसके साक्ष्य उनके पास हैं। सांसद यादव और विधायक ऋषि के बीच आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है, जिससे मामला और खरमा गया है। इस पूरे प्रकरण ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है।