RCB vs GT: एम चिन्नास्वामी की पिच पर किसका होगी दबदबा? जानें आज के मैच की रिपोर्ट
RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। अब तक इस सीजन में बेंगलुरू ने दो मैच खेले हैं, उन्होंने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, उसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन से गंवाया था, जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। IPL 2025 के आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। जबकि गुजरात टाइटंस टीम की अगुवाई शुभमन गिल करेंगे। आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले किया जाएगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच का इतिहास
आंकड़ों के नजर से देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास में 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत हासिल की है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 2 मैचों में RCB को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। आज RCB और GT के बीच होने वाला मैच बेंगलुरू के मैदान पर होने वाला है। इस मैदान पर अब तक इन दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 जीत अपने नाम की है। बेंगलुरू को उसके घर में हराना आसान नहीं है। इसलिए गुजरात के लिए इस बार चुनौती आसान नहीं होने वाली क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बेहद मजबूत नजर आ रही है और अपने घर में वे और भी ताकतवर हो जाते हैं।
मैच की पिच रिपोर्ट
आज IPL 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। इस सीजन में बेंगलुरू का ये पहला मैच होगा। इस मैदान की पिच का इतिहास रहा है कि यहां बल्लेबाजों को जबरदस्त फायदा मिलता है, इसकी एक खास वजह भी है और वो है छोटी बाउंड्री। यही वो मैदान है जहां क्रिस गेल ने IPL इतिहास की सबसे बड़ी पारी (नाबाद 175 रन) खेलकर फैंस का दिल जीत लिया था। बेंगलुरू की पिच पर IPL इतिहास का सर्वाधिक T20 स्कोर 287/3 है जो सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पिछले IPL सीजन में बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत यहां पर 2010 में डेक्कन चार्जर्स ने RCB के खिलाफ 186 रनों का टारगेट हासिल करके दर्ज कराया था। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। यहां गेंदबाजों में ज्यादातर स्पिनर्स ने अहम विकेट निकाले हैं और मैच के शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाज भी कुछ विकेट निकालने में सफल हो सकते हैं। अब तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 95 IPL मैच हो चुके हैं जिसमें 41 बार उस टीम ने जीत दर्ज की है जिसने पहले बल्लेबाजी की है। जबकि 50 मैचों में उस टीम को जीत मिली है जिसने बाद में बल्लेबाजी की है।
RCB VS GT दोनों टीमों
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा।
गुजरात टाइटंस टीम: जोस बटलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड और मानव सुथार।