'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में आई भारी गिरावट
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. फिल्म ने पहले दिन ठीक शुरुआत की थी. दूसरे दिन ईद पर भी ‘सिकंदर’ की कमाई में तेजी देखी गई लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. अब यहां जानते हैं तीसरे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
‘सिकंदर’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
सलमान खान ने सिकंदर के साथ ईद पर कमबैक किया था. सुपरस्टार की पिछली ईद रिलीज के मुकाबले ‘सिकंदर’ को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. यहां तक कि रविवार की छुट्टी और ईद की छुट्टी पर भी ‘सिकंदर’ बंपर कमाई नहीं कर पाई. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी.
दूसरे दिन फिल्म ने 11.54 फीसदी की तेजी के साथ 29 करोड़ का कारोबार किया.
रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘सिकंदर’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 74.5 करोड़ रुपये हो गई है.
सिकंदर’ तीन दिन बाद भी नहीं वसूल पाई आधा बजट
‘सिकंदर’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये अपना आधा बजट भी वसूल नहीं पाई है. बता दें कि ये फिल्म 200 करोड़ की लागत में बनी है. फिलहाल फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद अब खत्म सी हो गई है.
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
‘सिकंदर’ को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, शरमना जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज ने अहम भूमिका निभाई है.