नई दिल्ली। भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा? यह सवाल अब लोकसभा में पहुंच गया है। 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह सवाल उठाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की थी। अखिलेश यादव के इस सवाल का जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने दिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी (भाजपा) अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।" 

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा, "अखिलेश जी ने मुस्कुराते हुए अपनी बात कही थी, इसलिए मैं भी उसी अंदाज में जवाब दूंगा। इस सदन में हमारे सामने बैठे सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल पांच परिवारों के सदस्यों में से चुने जाते हैं, लेकिन हमारी पार्टी में हमें 12-13 करोड़ सदस्यों की प्रक्रिया चलानी है, इसलिए स्वाभाविक रूप से समय लगता है। आपकी पार्टी में बिल्कुल भी देरी नहीं होती है।" गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा, "आप (अखिलेश यादव) अगले 25 साल के लिए अध्यक्ष बन जाइए. आपको कोई नहीं बदल सकता." अमित शाह का जवाब सुनकर अखिलेश यादव भी मुस्कुरा दिए।  

बता दें कि मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला है. नए बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष की रेस में कई वरिष्ठ नेता आगे हैं, लेकिन अब तक यह सामने नहीं आया है कि किसी एक नाम पर सहमति बनी है या नहीं।