अप्रैल में चंडीगढ़ के पास इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें, पाएंगे शांति और सुंदरता का अनुभव

आजकल हर कोई अपनी लाइफ में बहुत व्यस्त है,ऐसे में स्ट्रेस को दूर करने और अपने परिवार के साथ शांति से समय बिताने के लिए लोग कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं, खासकर अगर 3 दिन का वीकेंड एक साथ आ जाए तो और भी सही रहता है.इस बार गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है, ऐसे में जिन लोगों की शनिवार और रविवार ऑफिस की छुट्टी होती हैं, उन्हें तीन दिन का वीकेंड मिल जाएगा.इसमें आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ 2 से 3 तीन दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
अगर आप चंडीगढ़ में रहते हैं और 3 तीन दिन के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट रहेंगी.यहां पर आपको गर्मी से दूर ठंडी हवाओं के बीच समय बिताने का मौका मिलेगा.
मनाली
आप इस समय मनाली घूमने जा सकते हैं.इस समय यहां पर मौसम में ठंडक होगी. यह बहुत ही सुंदर जगह है. यहां पर आप हिडिम्बा मंदिर और वशिष्ठ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा यहां पर सोलंग घाटी जा सकते हैं यह मनाली से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर आपको पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और कई एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिल सकता है.इसके अलावा आप रोहतांग दर्रा जा सकते हैं. यहां की खूबसूरत जन्नत से कम नहीं है.यहां आपको अपने परिवार या दोस्तों के साथ में शांति से समय बिताने का मौका मिलेगा.
कसौली
चंडीगढ़ से कसौली पहुंचने में आपको लगभग 4 से 5 घंटे लगेंगे. ऐसे में आप यहां भी घूमने जा सकते हैं. यहां आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां आप सनसेट पॉइंट जा सकते हैं, यहां से सूर्यास्त की खूबसूरती का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है. इसके अलावा आप मंकी पॉइंट जा सकते हैं, यह कसौली की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है. इसके अलावा यहां पर गिल्बर्ट ट्रेल, मॉल रोड, कसौली ब्रूअरी, सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गोरखा किला ,तिब्बती मार्केट और हिमालयन हिल्सी जा सकते हैं. इसके अलावा आप कसौली में टिम्बर ट्रेल जा सकते हैं. यह कसौली का सबसे शांत हिल स्टेशन है.
बड़ोग हिल स्टेशन
बड़ोग हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है. यहां एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है, जो कालका-शिमला रेलवे मार्ग के पास स्थित है. यह जगह चंडीगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां पर आप मर्कान्दा नदी के पास स्थित सुकेती फोस्सिल पार्क और कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.