आगरा में बहू के साथ दरिंदगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में विवाहिता के साथ जुल्म-ओ-सितम की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे जानकर पुलिस भी सन्न रह गई. यहां ससुराल में बहू को रोज टॉर्टर दिया जा रहा था. मानसिक और शारीरिक रूप, दोनो सें. रोज बहू के चीखने चिल्लाने की आवाज आती थी. फिर एक दिन तो जुल्म की इंतहां इतनी बढ़ गई कि पड़ोसियों से रहा न गया. उन्होंने तुरंत जाकर बहू को ससुराल वालों के चंगुल से आजाद करवाया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी.
मामला आगरा के शाहगंज के सैनिक नगर का है. यहां एक घर से आ रही बहू की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी खुद को रोक नहीं पाए. वे घर के बाहर जुट गए और पुलिस बुला ली. महिला के पति ने अपने पिता संग मिलकर जुल्म की इंतहां कर दी थी. विवाहिता को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही थी. विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज न देने पर धारदार हथियार से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार किया है.
इटावा निवासी पीड़िता सुमन यादव ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर 2023 को उसकी शादी सैनिक नगर, अवधपुरी निवासी शिवकांत यादव से हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से पति, ससुर शिवपाल, सास कांति और ननद मधु लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं.अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर तलाक लेने का दबाव बनाते हैं. मायके वालों को भी धमकाते हैं. पति भी कुछ नहीं कहता है. बल्कि, घर वालों की बात मानने को कहता है.
जान से मार डालना चाहते थे ससुरालिए
पीड़िता ने बताया कि ससुर का व्यवहार उसके प्रति बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. मंगलवार को ससुरालीजनों ने जान से मारने की मंशा से उस पर तेज धार वाले हथियार से हमला बोल दिया. जमकर मारा पीटा. वह चिल्लाती रही मगर पति शिवकांत और ससुर को रहम नहीं आया. उनके जुल्म के चलते वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई. दोनों ने उसके हाथ और गले पर धारदार हथियार से हमला किया. बाल पकड़कर खींचे.
पड़ोसियों ने बचाई विवाहिता की जान
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुट गए. जैसे-तैसे लोगों ने गेट खुलवाया. पीड़िता को बाहर निकाल. सूचना पर पहुंची पीआरवी ने पति और ससुर को पकड़ लिया और थाने ले आई. पीड़िता ने तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है. इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति, ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.