जीआईएस की सुरक्षा के बीच वीआईपी रोड पर ई-रिक्शा चालक का स्टंट
भोपाल। राजधानी भोपाल में जीआईएस की तैयारी को लेकर पुलिस शहर भर में सुरक्षा के लिये पुख्ता इंतेजाम कर रही है। इसमें शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वीवीआईपी मार्गो पर भी पुलिस कर्मी लगातार पैट्रोलिंग कर रहे है। इसी सुरक्षा इंतेजामो की तैयारियो के बीच वीआईपी रोड पर एक ई-रिक्शा चालक द्वारा किये जा रहे स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय एक ई-रिक्शा चालक पहले तो तेज स्पीड से अपने रिक्शा को भगा कर लाता है, और फिर तीन की जगह 2 पहियो पर उसे काफी दूर तक चलाता है। उसके पीछे ही आ रही एक कार भी नजर आ रही है। ई-रिक्शा चालक के बीच सड़क पर किये जा रहे ऐसे स्टंट के कारण हादसा होने की संभावना है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जल्द संज्ञान लेकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है।