रमजान के पवित्र महीने से पहले शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान समर्थक एक मस्जिद में विस्फोट हुआ. जामिया हक्कानिया मदरसे में हुए बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. 

इलाके में इमरजेंसी लगाई गई
रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अककोरा खट्टक जिले में हुआ. उन्होंने बताया कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह विस्फोट मदरसे के मुख्य हॉल में जुमे की नमाज के दौरान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने इस इलाके में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

पुलिस ने आत्मघाती विस्फोट बताया
जामिया हक्कानिया मदरसे के भीतर जहां यह विस्फोट हुआ, उस परिसर में लगभग 4,000 छात्र रहते हैं, जिन्हें निःशुल्क भोजन और शिक्षा दी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक केपी के हमीद ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार यह एक आत्मघाती विस्फोट मालूम होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मौलाना हमीदुल हक हक्कानी निशाने पर थे.

पाकिस्तान सरकार ने घटना की निंदा की 
पाकिस्तान सरकार के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, "दुश्मन देश पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रहा है. हम दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर देंगे. हम मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं." उन्होंने मौलाना हमीदुल हक हक्कानी और अन्य घायलों के स्वस्थ जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थन की.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण कार्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम देश से आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.