देहरादून/पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये हादसा तब हुआ जब एक मैक्स जीप थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मुवानी के पास सूनी पुल से अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे नदी में जा गिरी. पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर दुख जताया है.

पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ हादसे पर दुख जताया: पीएमओ के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीएम मोदी की ओर से दुख जताते हुए अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की गई है. पीएम मोदी ने लिखा है-

 

 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूँ। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।

सीएम धामी ने पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिथौरागढ़ हादसे पर दुख जताने और अनुग्रह राशि की घोषणा करने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा-

पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा।

प्रदेश सरकार द्वारा भी मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की सहायता दी जाएगी। हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

 

 

सांसद अजय भट्ट ने दुख जताया: नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने पिथौरागढ़ हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी दुख जताया: स्थानीय सांसद अजय टम्टा ने भी पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- मेरे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ जनपद के मुवानी क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। इस हृदयविदारक घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

मुवानी से बोकटा जा रही थी मैक्स जीप: पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम 14 सवारियों को लेकर एक मैक्स जीप मुवानी से बोकटा के लिए चली थी. मुवानी से करीब एक किमी आगे भंडारीगांव पुल पर अचानक जीप बेकाबू होकर पहाड़ी नदी में जा गिरी. पुल से नदी की गहराई 150 फीट के करीब थी. हादसे में 6 यात्रियों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 8 यात्री घायल अवस्था में मुवानी हॉस्पिटल ले जाए गए. वहीं दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. इनमें 8 साल की सिमरन और 40 साल का चालक नरेंद्र शामिल हैं. 6 गंभीर घायलों को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेजा गया.