लजार के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड और दो डेटोनेटर बरामद
लखनऊः यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल(बीकेआई)और आईएसआई से जुड़े आतंकी लजार मसीह को यूपी के कौशांबी जिले से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लजार मसीह की गिरफ्तारी हुई है. जर्मनी से चलाए जा रहे है बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के संपर्क में लजार मसीह थी. इसके अलावा लजार पाकिस्तान में आईएसआई एजेंटों के संपर्क में भी था.
लजार के पास से तीन एक्टिव हैंड ग्रेनेड, दो एक्टिव डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल, 13 कारतूस, सफेद रंग का एक्सप्लोसिव पाउडर, गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकी 24 सितंबर 2024 को ज्यूडिशियल कस्टडी से फरार हो गया था. गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आतंकी को पेश किया जाएगा. पंजाब पुलिस लजार मसीह को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. वहीं यूपी STF भी रिमांड मांग सकती है. शुरुआती जांच में दो धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा था आतंकी. आतंकी के निशाने पर था महाकुंभ और अयोध्या. कड़ी सुरक्षा के चलते आतंकी का मिशन हुआ फेल.